Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...

Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Aug, 2024 01:26 PM

farooq abdullah gave a controversial statement on soldiers and terrorists

डा. अब्दुल्ला ने भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मिलीभुगत का आरोप लगाकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

जम्मू/श्रीनगर : अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) प्रधान डा. फारूक अब्दुल्ला ने आज एक और बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। अपने बयान में डा. अब्दुल्ला ने भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मिलीभुगत का आरोप लगाकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि सीमा पर भारी तैनाती के बावजूद आतंकवादी घुसपैठ कैसे कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं पर भारी संख्या में सेना तैनात है, जो यकीनन दुनिया में सबसे बड़ी है। इसके बावजूद आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करते रहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ये सब मिले हुए हैं, हमारी बर्बादी के लिए...।’ उल्लेखनीय है कि डा. अब्दुल्ला का यह बयान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के अगले दिन आया है जिसमें 2 सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं तथा एक नागरिक की मृत्यु हो गई है।

यदि देखा जाए तो डा. फारूक अब्दुल्ला द्वारा इस प्रकार के विवादास्पद बयान जारी करना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) के भारत में विलय को लेकर दिए गए बयान के संबंध में पत्रकारों के समक्ष टिप्पणी करते हुए डा. अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!