Bandipora में ट्रेक्टर चालक के साथ दर्दनाक हादसा, पलों में गई जान
Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Dec, 2024 05:33 PM

मृतक की पहचान मोहम्मद यूसुफ मल्ला पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी नौगाम सुंबल के तौर पर हुई है।
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नौगाम सुंबल इलाके में शुक्रवार दोपहर को बंड रोड से ट्रैक्टर लुढ़कने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोहम्मद यूसुफ मल्ला पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी नौगाम सुंबल के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ेंः J&K में हिजबुल Commander को लेकर सेना का बड़ा खुलासा, तो वहीं एक साथ उठी 6 अर्थियां, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नौगाम सुंबल में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर बंड रोड से लुढ़क गया। इस हादसे में चालक को गम्भीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत चिंताजनक होने के चलते उसे सीएचसी सुंबल में स्थानांतरित कर दिया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here