Edited By VANSH Sharma, Updated: 10 Jan, 2026 04:11 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू शहर की एक्सचेंज रोड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू शहर की एक्सचेंज रोड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वर्षों से चाय की दुकान चला रहे एक दुकानदार की दुकान के शटर के ताले तोड़कर कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति ने अपने ताले लगा दिए और दुकान में रखा सारा सामान भी गायब कर दिया।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि यह चाय की दुकान उनके पिता के समय से चल रही है। वह लंबे समय तक अपने पिता के साथ दुकान पर काम करता रहा और पिता के निधन के बाद से वह स्वयं इस दुकान को संभाल रहा है। रोज़ की तरह वह बीती रात दुकान बंद कर घर चला गया था, लेकिन सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान के शटर पर लगे ताले टूटे हुए हैं और उनकी जगह नए ताले लगाए गए हैं। साथ ही दुकान में रखा सारा सामान भी गायब था।
इस घटना से आक्रोशित दुकानदार और उसके परिजनों ने पास की एक दुकान के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उसी दुकान मालिक ने जबरन उनकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की है। घटना के विरोध में पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने एक्सचेंज रोड पर धरना देकर प्रदर्शन किया।

सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस थाना पक्का डंगा के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने धरना शांत करवाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here