Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Nov, 2024 07:49 PM

गांव अजोट में संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर कच्चा मकान तथा पशुशाला जलकर खाक हो गईं।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : बुधवार शाम को पुंछ जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गांव अजोट में संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर कच्चा मकान तथा पशुशाला जलकर खाक हो गईं। वहीं चौकी प्रभारी अजोट अनिल शर्मा एवं उनके दल की तत्पर कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टाला गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौ*त
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अजोट निवासी चरण सिंह पुत्र भोला सिंह के कच्चे मकान को आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल शर्मा को मिली जो फौरन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गए। स्थानीय निवासियों ने मौके पर बताया कि इस क्षेत्र में सड़क सुविधा नहीं है जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच नहीं सकती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here