भयानक आग का शिकार हुए मवेशी, एक ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Apr, 2025 12:20 PM

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।
अरनिया(मुकेश): अरनिया के वार्ड नंबर 11 में गत रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ेंः इस सरकारी योजना की जांच के लिए कमेटी गठित, कई अधिकारियों पर लटकी तलवार
स्थानीय लोगों के अनुसार आग रात के समय लगी जब परिवार के सदस्य घर के भीतर थे। जैसे ही धुंआ और आग की लपटें दिखीं लोग बाहर निकलकर बचाव में जुट गए, लेकिन तब तक एक मवेशी की जान जा चुकी थी। वहीं घटना में घायल हुए मवेशियों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के मशहूर Tulip Garden ने बनाया नया Record, पढ़ें...
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here