Edited By VANSH Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 07:00 PM

इस बार जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गर्मी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
श्रीनगर: इस बार जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गर्मी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह पिछले 71 सालों में जुलाई का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले 1953 में 37.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था।
सबसे गर्म जुलाई का दिन अब भी 10 जुलाई 1946 का ही है, जब श्रीनगर का तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस तक गया था। इस साल का तापमान अब जुलाई महीने का तीसरा सबसे ज्यादा तापमान बन गया है, जो 1892 से अब तक के रिकॉर्ड में शामिल है।
दूसरे शहरों में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पढ़ी है। पहलगाम में तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो वहां जुलाई का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। इससे पहले 21 जुलाई 2024 को 31.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। कोकरनाग में भी पारा 34.0 डिग्री तक पहुंचा, जो जुलाई का दूसरा सबसे गर्म दिन बन गया। यहां सबसे ज्यादा तापमान 34.1 डिग्री रहा था जो 28 जुलाई 2024 को दर्ज हुआ था।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से मौसम बदल सकता है। कई जगहों पर बारिश और बिजली चमकने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में इस बार की गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here