Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Jul, 2025 12:56 PM

विभाग द्वारा क्षेत्र में विशेष चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि समय रहते किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
राजौरी (शिवम) : राजौरी जिले के कोटरंका उपमंडल के धार साकरी गांव में वीरवार को एक और महिला की मौत ने पूरे इलाके में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर उल्टी-दस्त जैसे लक्षणों के कारण 3 महिलाओं की मौत हो चुकी है, जिससे लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका गहराती जा रही है। ताजा मामला कमलेश देवी पत्नी हरदेव सिंह निवासी धार साकरी का है, जिनका उपचार राजौरी मैडिकल कॉलेज में कुछ दिनों पहले ही हुआ था। चिकित्सकों ने स्थिति में सुधार के बाद उन्हें घर भेज दिया था, लेकिन 2 दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। गांव के लोगों का दावा है कि कमलेश देवी को भी उल्टी और दस्त की शिकायत थी, जिससे उनकी जान चली गई।
इससे पहले इसी गांव की 2 अन्य महिलाओं की भी ऐसे ही लक्षणों के चलते मौत हो चुकी है। 3 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अब्दुल हमीद जरगर स्वयं गांव पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोहर लाल राणा ने बताया कि कमलेश देवी मैडिकल कॉलेज से उपचार के बाद ठीक होकर घर गई थीं, लेकिन उनकी मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः हर हर महादेव ! बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने गुफा में लगाई हाजिरी, पहले दिन इतनों ने किए दर्शन
इधर, क्षेत्रीय विधायक जावेद इकबाल चौधरी भी लगातार गांव में ही मौजूद हैं और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से भी चर्चा की जा रही है। गांव में दवाओं का पूरा स्टॉक उपलब्ध है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। विधायक ने लोगों से अपील की है कि जल शक्ति विभाग द्वारा प्रदत्त जल को उबाल कर ही उपयोग में लाएं और विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन ने 5 झरनों को किया सील
प्रशासन द्वारा एहतियातन गांव में स्थित 5 झरनों को सील कर दिया गया है। इनमें से 2 झरनों के जल में ई-कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है, जो पेट व मूत्र मार्ग की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। विभाग द्वारा क्षेत्र में विशेष चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि समय रहते किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
गांव में स्वास्थ्य टीमों की तैनाती जारी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा लोगों को स्वच्छ पेयजल और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here