Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jul, 2025 05:34 PM

अभी पड़ रही गर्मी को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
पुलवामा ( मीर आफताब ) : कश्मीर में पढ़ रही गर्मी के चलते यहां पर कॉलेजों की छुट्टियों को रविवार तक बढ़ा दिया गया है। शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना इत्तू ने बताया कि कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां रविवार तक बढ़ा दी गई हैं, मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः दुकानदारों को Ultimatum: 12 बजे तक हटाएं अतिक्रमण, नहीं तो...
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना इत्तू ने आज ब्वॉयज डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलवामा में 40 सीपीडब्ल्यू, एलपीडब्ल्यू को चतुर्थ श्रेणी नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान जिले में कक्षा 12वीं और 10वीं के हाल ही में टॉप करने वाले और नीट में टॉप करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पंपोर, विधायक त्राल, विधायक जैनापोरा, निदेशक स्वास्थ्य और निदेशक शिक्षा उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here