शिव मंदिर में तोड़फोड़ मामले में पुलिस का एक्शन, हिरासत में लिए इतने लोग

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Jul, 2024 11:38 AM

43 people detained in shiv temple vandalism case

एस.आई.टी. विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है और उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव मंदिर में कथित तोड़फोड़ के मामले में 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि धर्मारी इलाके के गांव में स्थित पूजा स्थल में तोड़फोड़ की जानकारी शनिवार शाम को मिली जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया एवं नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। तोड़फोड़ की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने जम्मू संभाग के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और रियासी एवं कटड़ा शहरों में बंद रखा गया।

यह भी पढ़ें :  तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण, चालक सहित तेल टैंकर झेलम नदी में गिरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) मोहिता शर्मा ने बताया कि अरनास के धर्मारी इलाके में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की घटना में 24 संदिग्धों सहित कुल 43 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है। एस.एस.पी. ने रियासी के लोगों से संयम बरतने एवं शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को जनता के समक्ष जल्द लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  बढ़ रहा चिनाब दरिया का जलस्तर, खतरे में ये गांव

अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के वास्ते पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की है। एस.आई.टी. विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है और उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। घटना के खिलाफ रियासी शहर और आसपास के इलाकों में सोमवार को बंद रखा गया एवं कई युवाओं ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!