Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Apr, 2024 10:17 AM
मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कर ली।
साम्बा(अजय): जिला साम्बा के मनानू पंचायत के अब्दु नाथ गांव के पास आसमानी बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 के करीब घायल हो गई। इस हादसे में लाखों का नुकसान हो गया। यह 2 परिवार की बकरियां शौकत और रफाकत की थी।
यह भी पढ़ें : Breaking : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद, इस जगह पर हुआ भूस्खलन
बताया जा रहा है कि रात 3 बजे के करीब बारिश पड़ने के दौरान यह बकरियां एक आम के पेड़ के नीचे बैठ गई और उसी दौरान आसमानी बिजली गिरी तो सभी मौके पर ही मर गई। वहीं पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कर ली।