स्कूल की वर्दी व किताबें बेचने वाली दुकानों पर Action, ग्राहकों से वसूल रहे थे अधिक कीमत

Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Apr, 2024 09:52 AM

3 shops sealed for overcharging school uniforms and books

वार्षिक परीक्षा के परिणाम के बाद अब दाखिले व किताबें लेने का सिलसिला आरंभ हो गया है।

जम्मू: वार्षिक परीक्षा के परिणाम के बाद अब दाखिले व किताबें लेने का सिलसिला आरंभ हो गया है। वहीं जम्मू में अधिकतर दुकानदार अधिक कीमत पर स्कूल की वर्दी व किताबें बेच रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को लेकर पैरेंटस एसोसिएशन इन स्कूलों व दुकानदारों के विरुद्ध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त (ए.डी.सी.) अनुसूइया जम्वाल के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शहर के कई क्षेत्रों में वर्दी व किताबों की दुकानों का निरीक्षण किया।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  Kashmir News : जंगली रीछ के हमले में ग्रामीण घायल

कच्ची छावनी क्षेत्र में वर्दियों के अधिक दाम वसूलने पर 2 दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं बाहू प्लाजा में एक स्टेशनरी की दुकान को अधिक कीमत वसूलने पर सील कर दिया गया। इस मौके पर ए.डी.सी. ने कहा कि इस दुकानदार के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था और अभिभावकों को मंहगी किताबें बेच रहे थे। इन किताबों में एन.सी.आर.टी. की कोई भी किताब नहीं थी। इस संदर्भ में अभिभावकों की ओर से विभाग को कई शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर आज कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल भी मनमाने तरीके से किताबों की सूची अभिभावकों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगली कार्रवाई स्कूलों के खिलाफ भी की जाएगी।

 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

48/0

2.5

Kolkata Knight Riders are 48 for 0 with 17.1 overs left

RR 19.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!