Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jan, 2026 05:40 PM

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी ऐसी अवैध गतिविधि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें।
गांदरबल ( मीर आफताब ) : गांदरबल पुलिस ने पुख्ता सूचना मिलने पर तेज कार्रवाई करते हुए पोशकर कंगन इलाके में अवैध लकड़ी तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, इम्तियाज अहमद बान्या नामक व्यक्ति ने पास के जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काटी और उसे अपने घर के आंगन में छिपाकर रखा था। आरोपी पोशकर, कंगन का रहने वाला है।
मामले की जानकारी मिलते ही कंगन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत एफआईआर नंबर 06/2026 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।
एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी के घर के आंगन से बड़ी मात्रा में अवैध जंगल की लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
गांदरबल पुलिस ने कहा है कि वह जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी ऐसी अवैध गतिविधि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here