Edited By Neetu Bala, Updated: 23 May, 2025 01:47 PM

इलाके में तब दहशत फैल गई जब एक के बाद एक कई धमाके हुए।
मेंढर ( धनुज शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास इलाके के लोग तब दहशत में आ गए जब एक के बाद एक कई धमाके हुए। बता दें कि जंगल में लगी आग के कारण शुक्रवार को कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया, जिसके बाद कई जोरदार धमाके हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लग गई और कृष्णा घाटी सेक्टर के पहाड़ी इलाके के बड़े हिस्से में फैल गई।
ये भी पढ़ेंः 227 जिंदगियां थी दांव पर, फिर भी नहीं दी इजाजत, Pak की भारत के खिलाफ नफरत की कहानी, पढ़ें...
उन्होंने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण इलाके में कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के साथ सेना और वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here