Edited By Kamini, Updated: 13 Jan, 2026 01:41 PM

कश्मीर में पर्यटन को प्रोत्साहित करने और ऊंचाई वाले इलाकों तक पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हेलीकॉप्टर सुविधा को पुनः शुरू किया गया है।
गुलमार्ग बारामुला (रेजवान मीर): कश्मीर में पर्यटन को प्रोत्साहित करने और ऊंचाई वाले इलाकों तक पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हेलीकॉप्टर सुविधा को पुनः शुरू किया गया है। इस पहल से घाटी में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है। हेलीकॉप्टर सुविधा का उद्घाटन विधायक गुलमर्ग फारूक अहमद शाह, विधायक हजरतबल सलमान सागर तथा गुलमर्ग डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किया गया।
इसके माध्यम से पर्यटकों को सनशाइन पीक और अफरवट हिल्स जैसे मनमोहक और ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक हवाई मार्ग से पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। यह महत्वपूर्ण पहल स्थानीय युवा उद्यमी अब्दुल मजीद बख्शी उर्फ बल्लू बख्शी द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर सुविधा की बहाली का स्वागत करते हुए इसे शीतकालीन पर्यटन के लिए एक गेम-चेंजर बताया है। इस कदम से गुलमर्ग में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here