Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Feb, 2025 03:27 PM

जम्मू-कश्मीर के लोगों को हाल ही में रेलवे विभाग द्वारा कई तोहफे दिए गए हैं।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के लोगों को हाल ही में रेलवे विभाग द्वारा कई तोहफे दिए गए हैं। अब विभाग लोगों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के बाद अब लद्दाख तक भी रेलगाड़ी पहुंचने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः Kulgam Terrorist Attack: आतंकी हमले को लेकर सुरक्षाबलों ने लिया बड़ा एक्शन
मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे लिंक को श्रीनगर से जोड़ने के बाद अब लद्दाख के साथ जोड़ने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बात को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रेलगाड़ी यात्रियों को लद्दाख तक भी लेकर जाएगी।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, सरकार ने लगाई तोहफों की झड़ी
श्रीनगर तक रेलवे लिंक बनाना केंद्र सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन लद्दाख जो कि अपने बर्फीले पहाड़ों, नदियों और कठिन भौगोलिक स्थितियों के लिए जाना जाता है, वहां तक रेलवे लाइन को लेकर जाना अधिक मुश्किल होगा। बता दें कि श्रीनगर से लद्दाख 434 किलोमीटर की दूरी पर है। इस दौरान रेलवे लिंक बनाने के लिए बारामूला-कुपवाड़ा और श्रीनगर-लद्दाख रेलवे रूट पर सर्वे किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस बैंक में बड़ी वारदात, मच गई दहशत
इतना ही नहीं लद्दाख में सड़क संपर्क को भी अच्छा बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार के इन प्रयासों से यात्रियों, सेना और स्थानीय लोगों को काफी आसानी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here