Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Oct, 2024 12:05 PM
शारदीय नवरात्रि आज से यानि 3 अक्तूबर से शुरू हो चुके हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में आम ही देखने को मिल जाती है।
जम्मू डेस्क: शारदीय नवरात्रि आज से यानि 3 अक्तूबर से शुरू हो चुके हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में आम ही देखने को मिल जाती है। यूं तो पूरा साल श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं लेकिन नवरात्रि में खासतौर पर यहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी कुछ जगहें बताएंगे जिन्हें आप अपने शेड्यूल में एड करके अपना सफर और बढ़िया बना सकते हैं।
पटनीटॉप
अगर आप माता वैष्णो देवी के दरबार जा रहे हैं तो कटड़ा से लगभग 80-90 किमी दूर पटनीटॉप जरूर जाएं। इस खूबसूरत जगह पर आपको सनासर गांव, बुद्ध अमरनाथ मंदिर, बहू किला, सुद्धमहादेव मंदिर आदि कई जगहें और मंदिर देखने को मिलेंगे जिससे आपका सफर यादगार बना जाएगा। इसके अलावा आप ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी Activities का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
शिवखोड़ी
कटड़ा से लगभग 80 किमी दूर शिवखोड़ी का स्थान है। यह शिव के प्रमुख पूजनीय स्थलों में से एक है। देश-विदेश से श्रद्धालु इस पवित्र गुफा के दर्शन करने आते हैं। यहां भगवान शिव का 4 फुट ऊंचा शिवलिंग है जिस पर हमेशा पवित्र जलधारा गिरती रहती है। आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के साथ-साथ शिवखोड़ी का भी टूर कर सकते हैं।
बटोत हिल स्टेशन
अगर आप हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते हैं तो कटड़ा से लगभग 80 किमी दूर बटोत हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत जगह है। यहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग आदि कर सकते हैं और कुदरत का नजारा लेते हुए अपने सफर को यादगार बना सकते हैं।
झज्जर कोटली
अगर आपके पास समय की बहुत कमी है तो आप कटड़ा से केवल 16 किमी दूर झज्जर कोटली जा सकते हैं। यह एक बहुत ही मशहूर और पसंदीदा Picnic Spot है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ-साथ आप यहां अपनों के साथ पिकनिक मना सकते हैं और कुछ समय बिता सकते हैं।