Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Mar, 2025 01:45 PM

लोगों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि कुछ संदिग्ध देखने पर यह अभियान चलाया गया जबकि संदिग्ध मैसेज इंटरसेप्ट होने के बाद इस अभियान को चलाने की बात भी सुनी जाने लगी।
रियासी : रियासी-कटड़ा के मध्य में धनसर बाबा के झूला और उसके आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा इसे आगामी नवरात्र के मद्देनजर तथा नियमित अभियान बताया गया है जबकि लोगों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि कुछ संदिग्ध देखने पर यह अभियान चलाया गया जबकि संदिग्ध मैसेज इंटरसेप्ट होने के बाद इस अभियान को चलाने की बात भी सुनी जाने लगी।
ये भी पढ़ेंः बांदीपुरा-गुरेज मार्ग 24 फरवरी से बंद, क्या आज ही खुल जाएगा रास्ता ?... पढ़ें Update
शुक्रवार सुबह धनसर बाबा क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों के वाहन और जवान पहुंचने पर लोगों में चर्चा होने लगी कि झूला क्षेत्र में रात को कुछ संदिग्धों द्वारा किसी के घर में खाना खाया गया और फिर वह संदिग्ध कहीं निकल गए। इसके अलावा इस अभियान के पीछे कोई संदिग्ध मैसेज इंटरसेप्ट होने की भी चर्चा सुनने को मिलने लगी। पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा उस क्षेत्र की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। सिंबल चौया व डेरा बाबा सड़क पर भी पुलिस और सुरक्षा बलों के वाहन दनदनाने लगे। वहां भी जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ेंः पेट में दर्द हुआ तो पिता 15 वर्षीय बेटी को लाया अस्पताल, जांच के बाद उडे़ सबके होश
एस.एस.पी. रियासी परमवीर सिंह ने संदिग्ध दिखने या उनके द्वारा किसी घर में खाना खाने की बात को अफवाह बताते हुए कहा कि इस तरह के अभियान अक्सर चलते रहते हैं। नवरात्र भी नजदीक है उस लिहाज से भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here