Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Mar, 2025 04:41 PM

बर्फ में फंसे वाहनों को सुरक्षित निकालने और जरूरतमंदों को जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।
गांदरबल ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते कई पर्यटक बर्फ में फंसे हुए हैं। जिसके चलते गांदरबल पुलिस भारी बर्फबारी और सोनमर्ग तथा गुंड इलाकों में चुनौतीपूर्ण मौसम की वजह से फंसे पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है। बर्फ में फंसे वाहनों को सुरक्षित निकालने और जरूरतमंदों को जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।
ये भी पढ़ेंः फिल्मों में खूबसूरती को चार चांद लगाता है यह पेड़, J&K में लगेंगे इसके 1000 पौधे
एसएचओ गुंड लतीफ अली की इस मुश्किल समय में उनके असाधारण काम के लिए प्रशंसा की गई है। दिल्ली से आए एक पर्यटक ने कहा, "कठोर मौसम के बावजूद पुलिस हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने में शानदार काम कर रही है।" वह एक समूह के साथ फंस गया था।
चंडीगढ़ से आए एक अन्य पर्यटक ने कहा, "हम पुलिस से इससे ज्यादा मदद नहीं मांग सकते थे; उनकी समय पर की गई मदद ने हमारी जान बचाई।"
गंदेरबल पुलिस ने लोगों से सोनमर्ग की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है, क्योंकि मौसम की स्थिति अप्रत्याशित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here