Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Mar, 2025 03:14 PM

विभाग ने चिनार दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में 1000 चिनार के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।
जम्मू : आप ने हिंदी फिल्मों के चिनार के पेड़ों की खूबसूरती को तो देखा होगा। यह पेड़ अपने आप में ही अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं और सबको अपनी ओर आकर्षित करने हैं। चिनार के विरासत मूल्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से वन विभाग ने शनिवार को सिविल सचिवालय परिसर में चिनार के पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। इस अवसर पर वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री जावेद अहमद राणा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, आयुक्त सचिव शीतल नंदा और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं गृह मंत्रालय सुरेश कुमार गुप्ता ने चिनार के पौधे लगाए।
गौरतलब है कि चिनार दिवस हर साल 15 मार्च को पूरे जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में मनाया जाता है, जिसमें पौधारोपण के मौसम तक विशिष्ट स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जाता है।
इस अवसर पर जावेद राणा ने कहा कि चिनार एक ऐतिहासिक वृक्ष है जो हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक चिनार के पेड़ लगाने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ेंः सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार, 30 से ज्यादा यात्री घायल
उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा पौधों के संरक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिनार कश्मीर की एक संपत्ति है जो पर्यटकों को आकर्षित करती है। मंत्री ने जम्मू और कश्मीर में चिनार के पेड़ों को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग और जम्मू-कश्मीर एफ.आर.आई. के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में चिनार की जियोटैगिंग, चिनार क्यू.आर. कोड, श्रीनगर में चिनार के वनस्पति गुणन उद्यान (वी.एम.जी.) जैसे कदम हमारी बहुमूल्य विरासत के संरक्षण में एक लंबा रास्ता तय करेंगे।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में Ration Card पर बवाल, महिलाओं ने सरकार के सामने रखा अपना दुख
इस अवसर पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने कहा कि वन विभाग द्वारा जम्मू और कश्मीर में 28,560 चिनार के पेड़ों की पहचान की है और पहचाने गए प्रत्येक पेड़ को डिजिटल क्यू.आर. सक्षम स्कैन करने योग्य प्लेट के साथ जियोटैग किया गया है। शीतल नंदा और सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि चिनार के पेड़ों के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए वृक्षारोपण अभियान आवश्यक है।
विभाग ने चिनार दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में 1000 चिनार के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। केंद्र शासित प्रदेश के सभी जिलों में चिनार के पौधे नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। जो भी इस पेड़ को लगाने में रुचि रखते हैं, उन्हें यह पौधे दिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here