Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jan, 2025 03:00 PM
रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के कटरा-बड़गाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन किया है।
जम्मू डेस्क : जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। आप को बता दें कि रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के कटरा-बड़गाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन किया है। जिससे जल्द ही कटरा से सीधे श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। इस ट्रायल रन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में नियमित यात्री सेवाएं शुरू की जा सकें।
ये भी पढ़ेंः अब... इंतजार खत्म... जम्मू तवी Railway Station को लेकर जानें नया Update
कटरा से बड़गाम तक का यह ट्रैक परियोजना के अंतिम चरण में है, और ट्रायल रन की सफलता से यह संकेत मिलता है कि इस मार्ग पर ट्रेन संचालन की शुरुआत जल्द ही हो सकती है। रेलवे अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रक्रियाएं सही तरीके से पूरी हों। इस परियोजना के पूरा होने से जम्मू और कश्मीर के बीच परिवहन की सुविधा बेहतर होगी, जो क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
ये भी पढ़ेंः J&K की इस Road पर वाहनों को लगी Brake, आना-जाना Totally बंद
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here