Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Oct, 2024 11:26 AM
जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को प्रस्ताव का मसौदा सौपेंगे
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के पहले प्रस्ताव में राज्य का दर्जा बहाल करने का आह्वान किया गया।
यह भी पढ़ें : Traffic Rules तोड़ने वालों को ट्रैफिक पुलिस की Warning, नहीं माने तो...
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पहली बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया गया।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को प्रस्ताव का मसौदा सौपेंगे और उनसे 4 अगस्त, 2019 से पहले की तरह राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह करेंगे।
यह भी पढ़ें : Jammu पहुंचे Deputy CM सुरिंदर चौधरी, बावे वाली माता में टेका माथा
वहीं कैबिनेट की ओर से पारित प्रस्ताव पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कैबिनेट बैठक में किसी भी फैसले के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here