Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Feb, 2025 03:08 PM
![mufti s 2 psos in deep trouble suspended on the spot chaos ensued](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_08_067167038gdfgdgdgdf-ll.jpg)
महबूबा मुफ्ती ने इस बात की कड़ी आलोचना करते हुए इसे "विडंबनापूर्ण और अनुचित" बताया है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को सौंपे गए दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को निलंबित करने से बवाल मच गया है। महबूबा ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है सरकार की कड़ी निंदा की जा रही है। महबूबा मुफ्ती ने इस बात की कड़ी आलोचना करते हुए इसे "विडंबनापूर्ण और अनुचित" बताया है।
ये भी पढ़ें : J&K: SIM card पर पुलिस का Alert, दी बड़ी चेतावनी
एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों को केवल इसलिए दंडित किया गया क्योंकि इल्तिजा "अपराधियों की तरह अपने घर तक सीमित" रहने के बावजूद कठुआ पहुंचने में सफल रहीं। उन्होंने सोपोर में वसीम मीर और बिलावर में माखन दीन की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर भी सवाल उठाया।
ये भी पढ़ें ः Big Breaking : J&K में हथियार व गोला-बारूद का जखीरा बरामद
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार पर अपने वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए, महबूबा ने कहा कि लोगों की सुरक्षा और सम्मान के आश्वासन के बावजूद, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, जो प्रभावी रूप से ऐसी कार्रवाइयों को वैध बना रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here