Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Feb, 2025 02:28 PM

पुलिस ने अब आम लोगों से आग्रह किया है कि वे उनके नाम पर जारी सिम कार्ड के संबंध में सचेत रहें और यदि कोई ऐसा कर रहा है तो पुलिस को सूचित करें।
जम्मू -कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की मदद करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एक साल के दौरान 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आतंकियों की मदद की है। आप को बता दें कि इन लोगों द्वारा आतंकियों तक सिम कार्ड व सिमों को पहुंचाया गया है। जिस पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने अब आम लोगों से आग्रह किया है कि वे उनके नाम पर जारी सिम कार्ड के संबंध में सचेत रहें और यदि कोई ऐसा कर रहा है तो पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढ़ें : Big Breaking : J&K में हथियार व गोला-बारूद का जखीरा बरामद
उन्होंने कहा कि आतंक या संगठित अपराध के लिए सिम कार्ड का दुरुपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।इसके अलावा, पुलिस ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले में अभियान को और तेज किया जाएगा। वे आम लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने सिम कार्ड की जानकारी सावधानीपूर्वक रखें और किसी भी तरह की चेतावनी को नजरअंदाज न करें।
ये भी पढ़ेंः विस्फोटों से गूंजा LoC का इलाका, एक के बाद एक हुए कई धमाके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here