Big Breaking : इंटरनेट बंद को लेकर DIG का बयान आया सामने, खोला बड़ा राज

Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Feb, 2025 03:25 PM

dig clarification on mehbooba mufti tweet

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में डी.सी. कठुआ राकेश मन्हास, आई.ए.एस. द्वारा संज्ञान लिया गया है

जम्मू डेस्क(तनवीर सिंह): महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के बारे में जम्मू-कश्मीर के डी.आई.जी. शिव कुमार ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती द्वारा जो ट्वीट किया गया है वह निराधार और गुमराह करने वाला है। बिलावर में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यातायात भी सुचारू ढंग से चल रहा है। बिलावर में रोजाना की तरह चहल-पहल है। बिलावर में युवा अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं, स्कूल, कॉलेज जा रहे हैं, नियमित काम सुचारू रूप से चल रहे हैं। इसके अलावा, कठुआ जिले में इंटरनेट सुविधा भी बाधित नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः Breaking News : जम्मू के इस जिले में बंद हुआ Internet, जानें क्यों

DIG ने आगे कहा कि महबूबा मुफ्ती के ट्वीट में जो कुछ भी कहा गया है वह सच नहीं है। माखन दीन पाकिस्तान से निकाले गए आतंकवादी स्वर दीन उर्फ ​​स्वारू गुज्जर का भतीजा था। वह उसी समूह की मदद कर रहा है जिसने जुलाई 2024 में बदनोटा सेना के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हुए थे। यह वही समूह है जिसने कोहाग ऑपरेशन में एच.सी. बशीर की हत्या और शहादत को अंजाम दिया था। माखन के पाकिस्तान और अन्य विदेशी देशों में कई संदिग्ध संपर्क थे। हिरासत के दौरान कोई प्रताड़ना या चोट नहीं थी। उससे पूछताछ की गई और फिर उसका राज खुला। इसके बाद वह घर गया और उसने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप! कान की जगह कर दी Uterus की सर्जरी, सील हुआ इस Hospital का Operation Theater

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में डी.सी. कठुआ राकेश मन्हास, आई.ए.एस. द्वारा संज्ञान लिया गया है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। एडिशनल एस.पी. ऑपरेशन बिलावर आमिर इकबाल, डिप्टी एस.पी. जावेद तबस्सुम, एस.डी.पी.ओ. बिलावर नीरज पडियार जे.के.पी.एस. संबंधित एस.एच.ओ. मौके पर पहुंचे। सभी ने उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः Rajouri Breaking : Quarantine Center में लोगों ने किया जमकर हंगामा, पढ़ें पूरी खबर

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच शिव कुमार आई.पी.एस. डी.आई.जी. जे.एस.के. रेंज द्वारा की जाएगी। जांच अधिकारी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया गया है। जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस के साथ सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

180/8

18.5

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 25 runs to win from 1.1 overs

RR 9.73
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!