Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Feb, 2025 07:17 PM

दुकानदारों का कहना है कि इस बार वैलेंटाइन वीक में लोगों की दिलचस्पी पहले से अधिक दिख रही है,
जम्मू : 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है, और इसके साथ ही बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है। गुलाब, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर और अन्य गिफ्ट आइटम्स की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रेमी जोड़े इस हफ्ते को खास बनाने के लिए पहले से ही खरीदारी और प्लानिंग में जुट गए हैं।
गुलाब की कीमतें बढ़ गई हैं, वहीं ग्रीटिंग काडर्स, चॉकलेट और टेडी बियर की डिमांड भी काफी बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार वैलेंटाइन वीक में लोगों की दिलचस्पी पहले से अधिक दिख रही है, खासकर युवा बड़ी संख्या में गिफ्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में फिर बिगड़ेगा Mausam, इन दिनों में होगी बारिश-बर्फबारी
गुलाब और गिफ्ट्स की कीमतों में उछाल
वैलेंटाइन वीक के दौरान बाजारों में गुलाब और अन्य गिफ्ट आइटम्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
ग्रीटिंग कार्ड्स 80 रुपए से 1400 रुपए तक उपलब्ध हैं।
डांसिंग कपल्स शोपीस 650 रुपए से 1050 रुपए तक बिक रहे हैं।
टेडी बियर की कीमत 250 रुपए से 8500 रुपए तक पहुंच गई है।
फूलों की मांग अधिक होने के कारण स्थानीय उत्पादन केवल 1 प्रतिशत जरूरत को पूरा कर पा रहा है, बाकी फूल महाराष्ट्र और कर्नाटक से मंगवाए जा रहे हैं।
विक्रेताओं के अनुसार, वैलेंटाइन वीक में हर साल गिफ्ट्स और फूलों की मांग बढ़ती है। इस बार भी युवाओं और कपल्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here