Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Feb, 2025 04:09 PM
जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच के आधार पर उनकी सुरक्षा कवच की श्रेणी तय की जाएगी। वाई श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत विशेष सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा में तैनात किए जा सकते हैं।
श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से धमकाया जा रहा है। उन्हें मिली धमकियों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को पुनः सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच के आधार पर उनकी सुरक्षा कवच की श्रेणी तय की जाएगी। वाई श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत विशेष सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा में तैनात किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें ः J&K: महबूबा मुफ्ती की Escort गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार
हाल ही में, उन्हें लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित टीआरएफ और कश्मीर फाइट्स द्वारा गद्दार की संज्ञा देकर धमकियां मिलने की सूचना मिली है, जिससे उनकी सुरक्षा की अहमियत और बढ़ गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here