Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Feb, 2025 02:36 PM
हादसे में जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
रिजवान मीर ( बारामूला ) : बारामूला में महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है । बताया जा रहा है कि गाड़ी के सड़क से फिसलने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बारामूला पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी रविवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ब्लॉक रोहामा के हादीपोरा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi: शराब व मांस के Ban पर बड़ा Update, प्रशासन ने लिया अहम फैसला
एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या सीएच 80395 वाली बोलेरो एस्कॉर्ट गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसल गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनके नाम हेड कांस्टेबल फिरदौस अहमद, चयन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अयाज और चयन ग्रेड कांस्टेबल निसार अहमद है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
ये भी पढ़ेंः Jammu में अपराधों पर लगेगी लगाम, 8 दिन में दूसरी मुठभेड़, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here