Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Feb, 2025 04:21 PM
![kathua young man suicidal video](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_19_542373733kathuayoungmansuicide.j-ll.jpg)
माखन ने वीडियो में कहा कि पुलिस ने उसे घर फोन लाने के लिए भेजा है।
कठुआ/बिलावर(लोकेश): कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बिलावर इलाके में एक युवक की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। युवक का नाम माखन दीन है जो कि पेरोडी बिलावर का रहने वाला है। सूचना मिली है कि उसने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया था।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking : इंटरनेट बंद को लेकर DIG का बयान आया सामने, खोला बड़ा राज
जानकारी के अनुसार माखन ने इस वीडियो में पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि पुलिस द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। वह दुखी होकर मस्जिद में ज़हर खा कर खुदकुशी कर रहा है क्योंकि पुलिस वाले उसके संबंध आतंकियों के साथ बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कुरान शरीफ को उठा कर उसकी कसम भी खा रहा है कि उसके किसी आतंकी से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : जम्मू के इस जिले में बंद हुआ Internet, जानें क्यों
उसने वीडियो में कहा कि उसने कभी आतंकियों को देखा तक नहीं है लेकिन पुलिस की मार से बचने के लिए उसने कहा कि वह आतंकियों को जानता है। उसके मोबाइल फोन में स्वारू सहित कई आतंकियों के नंबर है। अब वह अपनी जान दे रहा है क्योंकि उसने पुलिस से झूठ बोला था और उसके फोन में किसी भी आतंकी का कोई नंबर नहीं है।
यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप! कान की जगह कर दी Uterus की सर्जरी, सील हुआ इस Hospital का Operation Theater
माखन ने वीडियो में कहा कि पुलिस ने उसे घर फोन लाने के लिए भेजा है। अब अगर उसके फोन में से किसी भी आतंकी का नंबर नहीं मिला तो पुलिस उसे फिर से मारेगी। उसने रात को मार के डर से ही झूठ बोला था कि वह आतंकियों को जानता है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। आतंकियों को जानना तो दूर उसने कभी उन्हें देखा तक नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Rajouri Breaking : Quarantine Center में लोगों ने किया जमकर हंगामा, पढ़ें पूरी खबर
वहीं परिवार के सदस्यों ने भी इस मामले में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विधायक बनी डॉ. रामेश्वर सिंह भी परिवार के समर्थन में आए और उन्होंने मामले की जांच की मांग की। इस मसले को लेकर बनी के विधायक ने जम्मू-कश्मीर के मख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी अवगत कराया है। वहीं युवक की मौत के बाद बिलावर में कई जगहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here