Jammu में हुए हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा, पंजाब से जुड़ रहे तार

Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Jan, 2025 05:07 PM

jammu gangsters in touch with lawrence bishnoi

सुमित को भी सिद्धू मूसेवाला की तरह ही हमले की आशंका हो गई थी।

जम्मू डेस्क : जम्मू के मशहूर ज्यूल चौक में सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की उसके विरोधी गैंग खौफ गैंग द्वारा हत्या कर दी गई। बता दें कि सुमित खुद गटारू गैंग का सरगना था। इस केस की जांच में जम्मू पुलिस जुट गई है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिशों में लग गई है। वहीं पुलिस को इस केस के तार पंजाब से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस केस की जांच करते हुए जम्मू पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। ये सुराग इस हत्याकांड को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जोड़ते हैं। वहीं पुलिस को यह भी पता चला है कि सांबा और जम्मू जिले में कई गैंगस्टर आजकल लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में हैं। शायद यह लॉरेंस का ही असर है कि जम्मू के गैंगस्टरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम किसी को भी मौत के घाट उतार रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu : आखिर कौन था सुमित जंडियाल, गैंगस्टरों ने की थी सरेआम गोलियां मारकर हत्या

मूसेवाला की तरह सुमित को भी हमले की थी आशंका

सूत्र बताते हैं कि सुमित को भी सिद्धू मूसेवाला की तरह ही हमले की आशंका हो गई थी। इसी के चलते वह विजयपुर छोड़कर जम्मू में शांति से अपने परिवार के साथ छिपकर रह रहा था। बता दें कि जिस तरह पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी ठीक उसी तरह सुमित को भी बीच सड़क गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया था।

आरोपियों ने हत्या से पहले की रेकी

सूत्रों के अनुसार हत्या की आशंका के चलते सुमित अपने परिवार के साथ जम्मू शिफ्ट हो गया था। ऐसे में आरोपियों ने कई दिनों तक उसकी रेकी की। फिर मौका मिलते ही उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाके उसे मौत की नींद सुला दिया। 

यह भी पढ़ेंः Breaking News : गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम

समय-समय पर मिल रही थी Update

जानकारी के अनुसार जैसे ही सुमित अपने जम्मू स्थित घर से निकला तो उसके हर पल की अपडेट आरोपियों को दी जा रही थी। आरोपियों को सुमित की सारी सूचना थी कि वह किस समय कहां पहुंचा है। इस बात से अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हत्याकांड में 2 से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं।

जम्मू में गैंगवार बढ़ने की संभावना

जिस तरह सुमित की विरोधी खौफ गैंग द्वारा बीच सड़क हत्या की गई उसके बाद जम्मू में गैंगवार बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि गटारू गैंग के मैंबर सुमित की हत्या का बदला लेने के लिए खौफ गैंग के सदस्यों पर हमला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों को लेकर बड़ा Update, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए ये आदेश

मुस्तैद हुई जम्मू पुलिस

वहीं गैंगवार की संभावना को बढ़ता देख जम्मू पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। वह सुमित की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है। बता दें कि खौफ गैंग के सरगना का नाम अबू जाट है जो कि कुछ समय से जेल में बंद है। पुलिस खौफ गैंग के सदस्यों को पकड़कर उनसे इस केस के बारे में पूछताछ कर सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!