Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Mar, 2025 10:39 AM

वहीं स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ड्रोन की मदद से गांव और आसपास के जंगलों में निगरानी बढ़ा दी गई है
हीरानगर(लोकेश): कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे सन्याल इलाके में आतंकियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार देर शाम स्थानीय लोगों ने इलाके में कुछ संदिग्ध आतंकियों को देखने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी थी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ दिया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकियों की मूवमेंट हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आई.बी.) के करीब देखी गई थी। इसके बाद पूरी रात चौकसी बढ़ा दी गई और सोमवार तड़के ही इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में ड्रोन तैनात कर दिया है, जिससे पूरे क्षेत्र की सघन निगरानी की जा रही है।
वहीं स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ड्रोन की मदद से गांव और आसपास के जंगलों में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके और उन्हें भागने का कोई मौका न मिले। सुरक्षाबलों ने इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।
पंजाब से सटे सीमावर्ती जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ या आतंकी मूवमैंट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here