Katra से भवन तक मां के जयकारे, महायज्ञ से भक्तिमय बन रहा माहौल, हजारों श्रद्धालु हो रहे नतमस्तक

Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Sep, 2025 12:52 PM

from katra to bhawan chants of mother goddess are heard

नवरात्रों के चलते मां वैष्णो देवी में भक्तों जमावड़ा देखने को मिल रहा है।

कटड़ा  (अमित) :   नवरात्रों के चलते मां वैष्णो देवी में भक्तों जमावड़ा देखने को मिल रहा है।  मंगलवार दूसरे नवरात्रे पर भी मां भगवती के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं हाजिरी लगाई। आंकड़े बताते हैं कि पहले 2 नवरात्रों में अब तक 26032 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। अनुमान है कि आने वाले नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ौतरी हो सकती है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को पहले नवरात्रे पर 13,555 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। मंगलवार को दूसरे नवरात्रे पर भी सुबह से ही कटड़ा सहित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मां के जयकारे सुनने को मिल रहे थे।

मंगलवार को भी रात 10 बजे तक 12477 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण RFID कटड़ा से लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था।

वैष्णो देवी भवन की सजावट में कोलकाता के गेंदा, रजनी, टसल और बेंगलुरु के गुलाब, जरबरा, डेजी सहित केरल के एंथोरियाम सहित कई प्रकार के भारतीय फूलों का उपयोग किया गया है जबकि विदेशों से आए लीली, ओर्केट, सिमोडियम, पोटिया, टूलिप जैसे फूल भी वैष्णो देवी भवन की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं।

शतचंडी महायज्ञ वातावरण को कर रहा भक्तिमय

देश की खुशहाली की कामना को लेकर वैष्णो देवी भवन पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस महायज्ञ के दौरान मंत्रोच्चारण की गूंज समूचे वैष्णो देवी भवन के वातावरण को अधिक भक्तिमय कर रही है।

बुधवार को इस महायज्ञ के दौरान एस.डी.एम. भवन अंशुमली विशेष यजमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस महायज्ञ में आहुतियां डालीं। बताते चलें कि रामनवमी के दिन इस महायज्ञ का समापन होगा। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!