Jammu Kashmir से होगा आतंक का सफाया, Terrorists को चुन-चुन कर मारेगी यह Force

Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Feb, 2025 01:01 PM

assam special batalian stationed in jammu kashmir

ये स्पेशल टीमें जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरी तरह काबिल है।

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंक का पूरी तरह से सफाया करने के लिए केंद्र सरकार ने सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। इसी दौरान केंद्र ने असम राइफल्स की 2 और ट्रेंड बटालियन को जम्मू-कश्मीर के जंगलों में तैनात करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : पुलिस अधिकारियों के बाद जजों के भी हुए बड़े स्तर पर Transfers, पढ़ें List

जानकारी के अनुसार असम राइफल्स की स्पेशल टीमें जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनात हो जाएंगी। ये स्पेशल टीमें जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरी तरह काबिल है। साथ ही ये घने जंगलों, नालों और पहाड़ों में अच्छे से ऑपरेट कर सकती हैं। इन बटालियन को खुफिया जानकारी मिलने के बाद तैनात किया जा रहा है। ये राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, उधमपुर, कठुआ, रियासी व डोडा में तैनात किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः घर में लगी भयानक आग का मंजर देख मची भगदड़, तड़प-तड़प कर व्यक्ति ने तोड़ा दम

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब असम राइफल्स की बटालियन को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। पिछले साल 2024 में भी असम राइफल्स की बटालियन को आतंकियों का सफाया करने के लिए तैनात किया गया था। शुरू से ही असम राइफल्स की बटालियन को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर नकेल कसने के लिए तैनात किया जाता रहा है। खासकर 1990 से लेकर कारगिल युद्ध तक आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में उनकी अहम भूमिका रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!