Jammu Kashmir : पुलिस अधिकारियों के बाद जजों के भी हुए बड़े स्तर पर Transfers, पढ़ें List

Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Feb, 2025 11:06 AM

jammu kashmir judge transfers

अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कमलेश पंडित को ट्रांसफर कर उधमपुर दिनेश गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के तहत 34 जजों को ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर किए गए जजों में 25 जिला और 9 सिविल जज शामिल हैं।

रजिस्ट्रार जनरल शाहजाद अजीम की ओर से जारी आदेश के तहत श्रीनगर के जिला एवं सत्र जज जफर हुसैन बेग को ट्रांसफर कर जिला जज लीव रिजर्व जम्मू मंजूर अहमद लोन के स्थान पर नियुक्त किया गया है। कुपवाड़ा की जिला एवं सत्र जज शाजिया तबस्सुम को ट्रांसफर कर सदस्य सचिव जे. एंड के. लीगल सेवा अथॉरिटी अमित कुमार गुप्ता के स्थान पर तैनात किया गया है। राजेन्द्र सप्रू रजिस्ट्रार रूल्स, हाईकोर्ट जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को ट्रांसफर कर जिला एवं सत्र जज राजौरी राजीव गुप्ता के स्थान पर तैनात किया गया है।

तसलीम आरिफ रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट जम्मू-कश्मीर को ट्रांसफर कर जिला एवं सत्र जज श्रीनगर जफर हुसैन बेग के स्थान पर तैनात किया गया है। नसीर अहमद डार जिला एवं सत्र जज पुलवामा को ट्रांसफर कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज बारामूला पवन कुमार शर्मा के स्थान पर नियुक्त किया गया है। राजीव गुप्ता जिला एवं सत्र जज राजौरी को ट्रांसफर कर चीफ जस्टिस के हवाले से रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख तसलीम आरिफ के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ेंः घर में लगी भयानक आग का मंजर देख मची भगदड़, तड़प-तड़प कर व्यक्ति ने तोड़ा दम

अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कमलेश पंडित को ट्रांसफर कर उधमपुर दिनेश गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट जम्मू को ट्रांसफर कर उन्हें जिला एवं सत्र जज किश्तवाड़ मंजीत सिंह मन्हास के स्थान पर नियुक्त किया गया है। मंजीत सिंह मन्हास जिला एवं सत्र जज किश्तवाड़ को ट्रांसफर कर जिला एवं सत्र जज कुपवाड़ा में तैनात किया गया है। अमरजीत सिंह लंगेह प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज बारामूला को ट्रांसफर कर उन्हें पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट जम्मू नियुक्त किया गया है।

अमित कुमार गुप्ता को चेयरमैन जे. एंड के. सेल्ज टैक्स एपीलेट ट्रिब्यूनल नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल श्रीनगर फारूक अहमद भट्ट को ट्रांसफर कर उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज श्रीनगर नियुक्त किया गया है। शबीर अहमद मलिक जिला एवं सत्र जज कारगिल को ट्रांसफर कर उन्हें जिला एवं सत्र जज पुलवामा, खुर्शीद अहमद इस्लाम प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज श्रीनगर को ट्रांसफर कर उन्हें रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल श्रीनगर नियुक्त किया गया है।

आरती मोहन पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो श्रीनगर को ट्रांसफर कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज बैंक मामले जम्मू नियुक्त किया गया है। उमी कुलसूम अतिरिक्त एवं जिला व सत्र जज हंदवाड़ा को ट्रांसफर कर पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो श्रीनगर तैनात किया गया है। पवन कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज बारामूला को ट्रांसफर कर स्पैशल जज एंटी-करप्शन सी.बी.आई. मामले जम्मू तैनात किया गया है। इकबाल अहमद मसूदी को ट्रांसफर कर पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट कुपवाड़ा तैनात किया गया है। सुदेश शर्मा पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट डोडा को ट्रांसफर कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज राजौरी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ेंः मां भगवती के दर्शन करने का है मन तो जल्द कर लें बैग पैक, रोज नहीं दिखेगा यह अद्भुत नजारा

स्पाजिज आगमो सदस्य सचिव लद्दाख लीगल सेवा अथॉरिटी को ट्रांसफर कर जिला एवं सत्र जज कारगिल, खेम राज पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट कुपवाड़ा को ट्रांसफर कर रजिस्ट्रार रूल्स हाईकोर्ट जे. एंड के., दिनेश गुप्ता अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज उधमपुर को ट्रांसफर कर तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज श्रीनगर, बशीर अहमद मुंशी अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज राजौरी को ट्रांसफर कर पी.ओ. फास्ट ट्रैक कोर्ट डोडा, अंजूम अरा अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज श्रीनगर को ट्रांसफर कर प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज श्रीनगर और मंसूर अहमद लोन जिला एवं सत्र जज एल.आर.पी. को ट्रांसफर कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज हंदवाड़ा नियुक्त किया गया है।

इसी तरह सिविल जज सीनियर डिवीजन के तहत महमूद अनवर चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट किश्वतवाड़ को ट्रांसफर कर सब जज उड़ी, फोजिया पॉल सब जज उड़ी को ट्रांसफर कर सचिव डी.एल.एस.ए. अनंतनाग, जहांगीर अहमद बख्शी सी.जे.एम. पुलवामा को ट्रांसफर कर ज्वाइंट रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल प्रोटोकॉल श्रीनगर, मुनीश कुमार मन्हास सी.जे.एम. कठुआ को ट्रांसफर कर सी.जे.एम. किश्तवाड़, सजाद उर रहमान सिटी जज श्रीनगर को ट्रांसफर कर सचिव डी.एल.एस.ए. श्रीनगर, अब्दुल बारी ज्वाइंट रजिस्ट्रार श्रीनगर को ट्रांसफर कर सिटी जज श्रीनगर, अजय कुमार सचिव डी.एल.एस.ए. उधमपुर को ट्रांसफर कर सी.जे.एम. कठुआ, नुसरत अली हकाक सचिव डी.एल.एस.ए. श्रीनगर को ट्रांसफर कर सचिव डी.एल.एस.ए. बड़गाम और मुजमिल अहमद वानी सचिव डी.एल.एस.ए. अनंतनाग को ट्रांसफर कर सी.जे.एम. पुलवामा नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ेंः इन लोगों के बंद हो रहे हैं Aadhar Card, जानिए कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल

आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी डैपुटेशन पर भेजे गए थे, वे रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल हाईकोर्ट जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के समक्ष रिपोर्ट करें, जब तक सरकार की ओर से उन्हें डैपुटेशन पर भेजने का आदेश नहीं आता। ट्रांसफर किए गए जजों से कहा गया है कि सभी लंबित मामलों जिनमें निर्णय, सुनवाई पूरी हो चुकी है और निर्णय देना है, उसको जाने से पहले स्पष्ट करके जाएं। उन्हें अपने चार्ज को उपलब्ध ज्यूडीशियल, राजस्व अधिकारी को चार्ज सौंपना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!