Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Feb, 2025 10:21 AM
![army recovers different mines in tarkundi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_5image_14_29_447471668forces-ll.jpg)
उन्होंने बताया कि हमलों को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों को सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था।
पुंछ(धनुज शर्मा): जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ सैक्टर में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास टैंक रोधी बारूदी सुरंग समेत विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया।
यह भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति Dhankhar जम्मू-कश्मीर का करेंगे दौरा, पढ़ें पूरी खबर
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह सामग्री राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों को जोड़ने वाले तारकुंडी के अगले गांव में जारी अभियान के दौरान मिली। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के बाद बुधवार को इलाके में अभियान शुरू किया गया था। हालांकि गोलीबारी में भारतीय पक्ष की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi : 100-150 में हो सकती है ठहरने की व्यवस्था, पढ़ें पूरी Details
अधिकारियों ने बताया कि टैंक रोधी बारूदी सुरंग के अलावा सैनिकों ने 4 सक्रिय बारूदी सुरंगें, रस्सी और अन्य संबंधित सामग्री बरामद की। उन्होंने बताया कि हमलों को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों को सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here