Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Feb, 2025 04:48 PM
![stay in vaishno devi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_47_519912330stayinvaishnodevi-ll.jpg)
माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है कि वे ठहरेंगे कहां?
जम्मू डेस्क : माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है कि वे ठहरेंगे कहां? उनका सामान कहां रखेंगे और रात में कैसे सोएंगे? इन सभी के सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Rajouri : Quarantine Center में रखे लोगों को लेकर बड़ी खबर, अभी-अभी नई Update आई सामने
जानकारी के अनुसार अगर आप वैष्णो माता के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो वहां पर आप मात्र 150 रुपये में ठहर सकते हैं। दरअसल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों की सुविधा के लिए उक्त व्यवस्था की हुई है। जो भी भक्त माता के दर्शन करने आते हैं उनके लिए श्राइन बोर्ड द्वारा भवन बनाए गए हैं। इन भवनों में भक्तों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ेंः छुट्टियों में जरूर जाएं इस Hill Station, बर्फीली पहाड़ियां और खूबसूरत नजारा जीत लेगा आपका दिल
बता दें कि इन भवनों में भक्तों को लॉकर, एक बेड (डोरमेट्री), कंबल और कॉमन टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था मात्र 150 रुपये में मिल जाती है। इसके अलावा सुविधा अनुसार भक्तों को 150 से लेकर 3400 रुपये तक कमरे मिल जाते हैं। उक्त भवन जम्मू रेलवे स्टेशन, अर्धकुवारी, कटरा चौक और वैष्णो देवी भवन के नजदीक भवन बने हुए हैं। बोर्ड द्वारा बनाए गए 14 भवनों में कमरे बुक करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। कमरों की बुकिंग करने के लिए आप श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः जल्द देह व्यापार का अड्डा बन जाएगा Jammu, इन जगहों पर सरेआम ग्राहक ढूंढती हैं महिलाएं
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here