Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Jan, 2025 01:28 PM
इस बरामदगी के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
श्रीनगर(मीर आफताब): अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक सरकारी स्कूल से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। इस बरामदगी के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के चलते जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश रची जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Train to Kashmir: वैष्णो देवी से पहली बार इस दिन चलेगी Vande Bharat, Railway ने जारी किया Notice
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, 42 आर.आर. और सी.आर.पी.एफ. की 130 बटालियन के संयुक्त अभियान में सरकारी प्राथमिक स्कूल लारमूह से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया।
यह भी पढ़ेंः ज्यूल चौक ह/त्याकांड में आया U-Turn, सुमित जंडियाल के परिवार ने किए बड़े खुलासे
जानकारी देते अधिकारी ने बताया कि हथियारों और गोलाबारूद में एक ग्रेनेड, यू.बी.जी.एल., इलेक्ट्रिक डेनोटेटर, नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 गोलियां, एक पिस्तौल मैगजीन शामिल है। वहीं इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here