J&K : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, Air India Express शुरू करने जा रहे ये नई उड़ानें

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Oct, 2024 06:06 PM

air india express has started flights jammu to delhi

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू नेटवर्क में तेजी से विस्तार शुरू कर दिया है। जिसके चलते एयर इंडिया ने दो नए रूट जोड़े हैं - जम्मू और श्री विजयपुरम।

जम्मू-कश्मीर डेस्क : एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 दिसंबर से जम्मू और श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, "जम्मू को दिल्ली और श्रीनगर के लिए सीधी उड़ानों से जोड़ा जाएगा। उसी दिन (1 दिसंबर) एयर इंडिया एक्सप्रेस श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।" दोनों मार्गों के लिए बुकिंग अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर शुरू हो गई है।

ये भी पढे़ंः  Top-5: बीच सड़क धू-धूकर जली यात्री बस, तो वहीं मौसम विभाग की Snowfall को लेकर की भविष्यवाणी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि एयरलाइन तेजी से बढ़ते बेड़े के दम पर घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में उत्तर-पूर्व और दक्षिण में स्टेशन और क्षमता बढ़ाई है, और अब एक आकर्षक अखिल भारतीय घरेलू उत्पाद पेश करते हैं..." टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन 35 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को जोड़ते हुए 400 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करती है। इसके बेड़े में 90 विमान हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

149/4

14.5

Delhi Capitals are 149 for 4 with 5.1 overs left

RR 10.28
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!