Samba: शार्ट सर्किट से रिहायशी कुल्ले को लगी आग, मची अफरा-तफरी

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 May, 2024 04:35 PM

samba residential house caught fire due to short circuit chaos ensued

आग लगने से घर का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया।

सांबा (अजय ) : सांबा की मंडी पुछवालियां में दोपहर के समय ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से वहां पर भयंकर आग लग गई। इस दौरान आग ने पास के एक रिहायशी कच्चे कुल्ले को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग ने चंद मिनटों में ही पूरे घर को जलाकर राख बना दिया। बताया जा रहा है कि संसार चंद पुत्र तारू राम के कुल्ले को आग लगी है। 

ये भी पढ़ेंः  जनकल्याण संगठन ने महिलाओं को दिया संदेश, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया जागरूक

जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और मौके पर टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और लोगों ने भी उनकी पूरी मदद की और इस दौरान जान का कोई नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन घर का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट के कारण इस आग ने पहले पास की झाड़ियों को जला दिया और वहां से फिर आग ने रिहायशी घर को अपनी चपेट में ले लिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!