जनकल्याण संगठन ने महिलाओं को दिया संदेश, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया जागरूक

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 May, 2024 04:09 PM

jankalyaan organization gave a message to women made them

मुख्यातिथि ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है।

आरएस पुरा ( मुकेश )  : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा समाज में अपना बेहतर योगदान दे रही महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से रविवार को जनकल्याण संगठन की तरफ से कोटली शाह दुल्ला में एक दिवसीय ग्रामीण महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय ग्रामीण महिला सम्मेलन के दौरान स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर जम्मू कश्मीर स्टेट और लाईवहुड मिशन अनीशा नवी मुख्य तौर पर मौजूद रही। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नवनीत कौर, जम्मू कश्मीर जन कल्याण संगठन के संस्थापक विनोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा, जोनल शिक्षा अधिकारी मनमीत बाली सहित काफी संख्या में महिलाएं इस महिला सम्मेलन के दौरान मौजूद रही।

ये भी पढ़ेंः  Amaranth Yatra: दुकानदारों में  उत्साह, रघुनाथ बाजार में  Registration Counter खोलने की उठाई मांग

 इस मौके पर सम्मेलन में इस बात पर चर्चा की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को किस तरह से उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए कार्य किया जा सकता है और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाया जा सकता है। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद अनीशा नबी ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है और आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन से महिलाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और इस बात पर विस्तार से चर्चा होती है कि किस तरह से महिलाएं अपने आप को हर क्षेत्र में आगे ला सकती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नवनीत कौर ने कहा कि ग्रामीण महिला सम्मेलन का मकसद महिलाओं को उनके बीच प्रतिभा को आगे लाना था। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में महिलाओं को अपने विचार रखने का मौका मिला। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा, मनमीत बाली, पूर्व सरपंच कांता शर्मा, पूर्व सरपंच बिन्नी शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!