Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Jun, 2024 02:19 PM
बिजली की अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण किसानों के साथ-साथ आम लोगों को बड़ी मुश्किल पेश आ रही है।
सांबा (अजय ) : जिला सांबा के इंटरनेशनल बार्डर के किसानों को बिजली की सुविधान नहीं मिल रही है, जिस कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्होंने ने बिजली की भारी कटौती को लेकर सांबा में रामगढ़ में प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया है। किसानों का कहना है कि इलाके में बिजली की अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण किसानों के साथ-साथ आम लोगों को बड़ी मुश्किल पेश आ रही है।
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के बीच कुपवाड़ा में योग कार्यक्रम आयोजित
किसानों का कहना है कि इन दिनों अब उनको बिजली की सख्त जरूरत है क्योंकि किसान इन दिनों धान की फसल की बिजाई कर रहे हैं, लेकिन बिजली न आने और नेहरों में पानी न आने से बड़ी मुश्किल पेश आ रही है। किसानों ने कहा की अगर जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी करते हुए हुए इलाके में बिजली की सप्लाई ठीक नहीं हुई तो आने वाले दिनों में किसानों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।