Edited By Neetu Bala, Updated: 30 May, 2024 04:42 PM
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।
सांबा (अजय): जिला सांबा में गर्मियों के दौरान लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा के वार्ड नंबर 3 में एक दूसरी मंजिला मकान में ए.सी. में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। वहीं हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें : Jammu: तपती गर्मी में झुलस रहा जम्मू, अब इस इलाके में बस जल कर हुई खाक
जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 3 में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा कि जिस कमरे में आग लगी वहां पर एक परिवार किराय पर रहता था। जब आग लगी तो उस समय घर में सिर्फ बच्चे ही थे और व शार्ट सर्किट होता देख वहां से भागकर नीचे आ गए। वहीं आग की लपटों ने चंद मिनटों में ही सब खत्म कर दिया। फायर ब्रिगेड के कर्मी दूसरी मंजिला तक पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने भी आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।