बारामूला और लद्दाख में हुई जमकर वोटिंग, शाम 5 बजे तक इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 May, 2024 06:05 PM

elections on baramulla and ladakh seat

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बारामूला जिले में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

जम्मू-कश्मीर/लद्दाख: बारामूला और लद्दाख सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक बारामूला सीट पर 54.21% और लद्दाख सीट पर 67.15% मतदान हुआ है।

बारामूला के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

बांदीपोरा – 56.13%

बारामूला – 48.20%

बीरवाह - 55.62 %

बडगाम – 48.12%

गुलमर्ग - 54.45%

गुरेज - 39.77%

हंदवाड़ा - 66.76%

करनाह - 56.65%

कुपवाड़ा - 55.68%

लंगेट - 60.08%

लोलाव - 55.72%

पट्टन - 52.90%

राफियाबाद - 54.69%

सोनवारी - 58.64%

सोपोर - 40.10%

त्रेहगाम - 57.31%

उरी - 59.07%

वंगूरा-क्रीरी -  47.10%

 

कुल वोटिंग - 54.21%

 

लद्दाख में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

कारगिल - 71.45%

लेह -  62.50%

कुल वोटिंग - 67.15%

 

 

 

दोपहर 3 बजे तक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

वहीं जानकारी मिली है कि दोपहर 3 बजे तक बारामूला सीट पर 44.90% और लद्दाख सीट पर 61.26% मतदान हुआ है। बारामूला सीट पर हुए मतदान ने पिछले 4 बार के लोकसभा चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बारामूला के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

बांदीपोरा – 46.86%

बारामूला – 39.44%

बीरवाह - 46 %

बडगाम – 40.71%

गुलमर्ग - 44.99%

गुरेज - 35.02%

हंदवाड़ा - 53.06%

करनाह - 49.17%

कुपवाड़ा - 45.17%

लंगेट - 50.97%

लोलाव - 46.97%

पट्टन - 43.02%

राफियाबाद - 47.48%

सोनवारी - 46.55%

सोपोर - 31.11%

त्रेहगाम - 47.17%

उरी - 50.20%

वंगूरा-क्रीरी - 40.55%

 

कुल वोटिंग - 44.90%

 

 

लद्दाख में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

कारगिल - 66.05%

लेह - 56.10%

 

कुल वोटिंग - 61.26%

 

इस दौरान मतदाताओं में भरपूर जोश देखने को मिल रहा है। हाजिन बांदीपोरा में विशेष रूप से महिला मतदाताओं के लिए पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं जम्मू में कश्मीर विस्थापित मतदाताओं के लिए 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

PunjabKesari

 

दोपहर 1 बजे तक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक बारामूला सीट पर 34.79% और लद्दाख सीट पर 52.02% मतदान हो चुका है।

बारामूला के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

बांदीपोरा – 35.77%

बारामूला – 31.68%

बीरवाह - 38.00 %

बडगाम – 33.72%

गुलमर्ग - 34.37%

गुरेज - 30.36%

हंदवाड़ा - 38.76%

करनाह - 37.61%

कुपवाड़ा - 33.52%

लंगेट - 40.53 %

लोलाव - 37.08%

पट्टन - 32.82 %

राफियाबाद - 37.58%

सोनवारी - 36.26%

सोपोर - 19.44 %

त्रेहगाम - 35.78%

उरी - 38.47%

वंगूरा-क्रीरी - 32.94%

 

कुल वोटिंग - 34.79%

 

लद्दाख में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

कारगिल - 57.69%

लेह - 45.90%

 

इस दौरान पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन और बारामूला सीट से उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन ने वोट डालने के बाद कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो एफ.आई.आर. और पुलिस सत्यापन संस्कृति को खत्म करने का वादा करते हैं, जो उनके युवाओं को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पी.सी. का मुख्य मकसद है। कुपवाड़ा और बारामूला में कई जगहों पर भारी मतदान के बारे में पूछे जाने पर लोन ने कहा कि लोग शुरू से ही यहां मतदान करते आ रहे हैं। उनके क्षेत्र में 12 निर्वाचन क्षेत्र हैं और लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करते देखना हमेशा अच्छा लगता है।

 

सुबह 11 बजे तक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक बारामूला में 21.37% और लद्दाख सीट पर 27.87% मतदान हुआ है।

बारामूला के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

बांदीपोरा – 23.18 %

बारामूला – 18.86 %

बीरवाह - 23 %

बडगाम – 21.69 %

गुलमर्ग - 20.04%

गुरेज - 19.63%

हंदवाड़ा - 23.42%

करनाह - 23.20%

कुपवाड़ा - 20.40%

लंगेट - 24.21 %

लोलाव - 22.93%

पट्टन - 20.20%

राफियाबाद - 23.88 %

सोनवारी - 21.29%

सोपोर - 11.75%

त्रेहगाम - 22.85%

उरी - 22.89 %

वंगूरा-क्रीरी - 21.51%

 

कुल वोटिंग - 21.37 %

 

लद्दाख में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

कारगिल - 29.70 %

लेह - 25.90 %

 

आतंकी के भाई ने भी डाला वोट

इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के भाई ने भी मतदान किया। वहीं बारामूला सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद के बेटों ने वोट डाला। साथ ही उन्होंने युवाओं को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि इस समय इंजीनियर राशिद तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

सुबह 9 बजे तक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

इस दौरान सुबह 9 बजे तक बारामूला में 7.63% और लद्दाख सीट पर 10.51% मतदान हुआ है।

बारामूला के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

बांदीपोरा - 7.80 %

बारामूला - 7.50 %

बीरवाह - 9.99 %

बडगाम - 8.36 %

गुलमर्ग - 6.73 %

गुरेज - 7.16 %

हंदवाड़ा - 7.79 %

करनाह - 6.57 %

कुपवाड़ा - 7.26 %

लंगेट - 10.05 %

लोलाव - 9.37 %

पट्टन - 6.43 %

राफियाबाद - 9.51 %

सोनवारी - 7.35 %

सोपोर - 0%

त्रेहगाम - 10.18 %

उरी - 6.82 %

वंगूरा-क्रीरी - 8.73 %

 

कुल वोटिंग - 7.63 %

 

सुबह 7 बजे से हो रहा मतदान

सुबह 7 बजे से दोनों सीटों पर वोटिंग चल रही है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बारामूला जिले में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं बुजुर्ग और युवाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा गया था क्योंकि लोग चुनावों का बहिष्कार कर रहे थे। अब युवाओं को एहसास हो गया है कि बहिष्कार कोई समाधान नहीं है।

PunjabKesari

बारामूला निर्वाचन क्षेत्र कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा के तीन जिलों में 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है और इसमें बडगाम के दो क्षेत्र भी शामिल हैं जिन्हें दो साल पहले परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर शामिल किया गया था। वहीं बारामूला में आज कुल 2013 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 17 दिव्यांगों के लिए, 18 पिंक, 18 युवाओं के लिए और 21 ग्रीन पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

PunjabKesari

अगर लद्दाख की बात करें तो केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहा है। चुनावों के लिए लेह और कारगिल में कुल 577 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!