Samba: कुख्यात बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के कई वाहन बरामद

Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Jun, 2024 06:39 PM

samba notorious bike thief caught by police many stolen vehicles recovered

गहन पूछताछ पर उक्त आरोपी के कब्जे से 3 और चोरी की बाइक बरामद की गई हैं,

साम्बा : पुलिस ने थाना बड़ी ब्राह्मणा के अधिकार क्षेत्र में स्कूटी चोरी करने के मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार गत दिवस अनीस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी प्रेम नगर, जम्मू ने थाना बाड़ी ब्राह्मणा में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने रिश्तेदार के घर गया था, तो उसकी स्कूटी (हीरो मेस्ट्रो) जिसका पंजीकरण नंबर जेके02बीजी-4985 था, बाड़ी ब्राह्मणा से चोरी हो गई है।

ये भी पढ़ेंः Kathua में दर्दनाक हादसा, पानी के गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बाड़ी ब्राह्मणा में एफआईआर दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सोहन सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी राजीव कॉलोनी तेली बस्ती बड़ी ब्राहमणा को गिरफ्तार किया, जिसने कड़ी पूछताछ के बाद इस मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की। ​​उसके खुलासे पर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई है। गहन पूछताछ पर उक्त आरोपी के कब्जे से 3 और चोरी की बाइक बरामद की गई हैं, जिसमें स्कूटी (हीरो डेस्टिनी) रजिस्ट्रेशन नंबर जेके02सीआर-7587, एक स्कूटी (एक्टिवा), एक मोटरसाइकिल (बजाज डिस्कवर) शामिल हैं। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढे़ंः Good News : हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी, GMC Jammu में जल्द शुरू होने जा रही ये सुविधा

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!