Edited By VANSH Sharma, Updated: 26 Sep, 2025 08:33 PM

जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
उधमपुर: जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पंजाब का रहने वाला है और उसके पास से पॉपी स्ट्रॉ बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, कुलविंदरपाल सिंह, मोहाली (पंजाब) के निवासी, कश्मीर से पंजाब जा रहा था। उसे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माजल्टा इलाके में बत्ताल चौक के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया। इस दौरान उसके ट्रक से 6 किलो से ज्यादा पॉपी स्ट्रॉ जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि तस्करी रोकने के लिए जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here