Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jul, 2024 04:30 PM

जानकारी के अनुसार आज गांव में जब स्मार्ट मीटर लगने लगे तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
अखनूर(रोहित मिश्रा): जोड़िया की पंचायत डोंचक की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने पी.डी.डी. के खिलाफ नारेबाजी कर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि उनकी पंचयात में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं जो वे नहीं लगने देंगे। अगर प्रशासन को स्मार्ट मीटर लगाने हैं तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : पंजाब से मां वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर जम्मू में Action, जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आज गांव में जब स्मार्ट मीटर लगने लगे तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साफ तौर पर इन लोगों का यह कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने हैं तो पहले स्मार्ट मीटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।