Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jul, 2024 03:24 PM

इस बस को लखनपुर में रूकवाया गया था जबकि बस चालक ने बस को भगा लिया।
कठुआ/चडवाल(लोकेश वर्मा): पंजाब से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बिना नंबर की बस को मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट (एम.वी.डी.) कठुआ ने सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार लखनपुर में एम.वी.डी. विभाग की टीम ने बस को रोक रखा था लेकिन चालक अपनी मर्जी से बस को भगा ले गया। इसके बाद हरकत में आए विभाग की टीम ने बस को चडवाल में रूकवा दिया और फिर सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking: सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद
आर.टी.ओ. कठुआ केवल कृष्ण ने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बस को लखनपुर में रूकवाया गया था जबकि बस चालक ने बस को भगा लिया। इसके बाद विभाग की टीम ने बस का पीछा करने के बाद उसे चडवाल में रूकवाया और सीज कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि बस में सवार श्रद्वालुओं को दूसरी बस में बिठाकर मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए रवाना कर दिया गया।