आज से बदले कई नियम, UPI, LPG से लेकर ट्रेन टिकट और PAN कार्ड में होने जा रहा बड़ा बदलाव

Edited By Kamini, Updated: 01 Jul, 2025 01:26 PM

many rules changed from today

आज 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हो गए हैं, जो आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे।

जम्मू डेस्क : आज 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हो गए हैं, जो आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। लागू हो रहे नियमों में  UPI ट्रांजैक्शन, बैंकिंग शुल्क, रेलवे रिजर्वेशन, GST रिटर्न, PAN कार्ड, क्रेडिट कार्ड भुगतान और LPG सिलेंडर की कीमतें शामिल हैं।

रेलवे रिजर्वेशन चार्ट में बदलाव

अब रेलवे अपना रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले जारी करेगा। पहले यह चार्ट केवल 4 घंटे पहले जारी होता था। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को समय पर जानकारी मिल सकेगी। इस बदलाव से वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

PAN कार्ड के लिए अब आधार अनिवार्य

1 जुलाई से नया PAN कार्ड बनवाने के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है। केवल आईडी प्रूफ या जन्म प्रमाणपत्र से काम नहीं चलेगा। यह कदम टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

UPI चार्जबैक नियमों में बदलाव

अब बैंक बिना NPCI की अनुमति के चार्जबैक से जुड़ी शिकायतों को दोबारा प्रोसेस कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को जल्दी और प्रभावी समाधान मिल सकेगा।

ATM और बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर बढ़े शुल्क

ICICI बैंक और Axis बैंक ने ATM से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ा दिया है। ICICI 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद 23 रुपए प्रति लेन-देन पर लगेगा। जबकि, इंटरनेशनल ATM ट्रांजैक्शन पर 125 रुपए+ 3.5% करेंसी कन्वर्ज़न चार्ज होगा। नए खर्चे पर IMPS लेन-देन और शाखा में नकदी जमा कराने व निकलवाने पर लागू होगा।

ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ी

इनकम टैक्स विभाग ने ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ा दी है। अब इसकी अंतिम तारिख 15 सितंबर 2025 कर दी है। इससे लोग  सही ढंग से अपनी रिटर्न भर सकेंगे।

GST रिटर्न फाइलिंग में सख्ती

अब GSTR-3B को एडिट नहीं किया जा सकेगा और 3 साल से पुराने रिटर्न फाइल नहीं किए जा सकेंगे। यह GSTR-1, 3B, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 सभी पर लागू होगा। इससे समय पर ही रिटर्न फाइल किए जाएंगे। 

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव 

1 जुलाई से कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियम भी बदलेंगे। HDFC और SBI ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। SBI  ने न्यूनतम देय राशि की गणना करने का तरीका बदल दिया है, जिससे EMI, GST और अन्य शुल्क सीधे इसमें जुड़ जाएंगे। इसके अलावा SBI  कार्ड ने 1 करोड़ रुपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा भी बंद कर दिया है। SBI कार्ड अब मिनिमम पेमेंट में EMI, GST और अन्य चार्ज सीधे शामिल होंगे। SBI के कुछ प्रीमियम कार्ड जैसे SBI Elite, Miles Elite और Miles Prime पर अब हवाई टिकट खरीदने पर मिलने वाला एयरपोर्ट दुर्घटना बीमा बंद कर दिया जाएगा। 1 करोड़ रुपए तक का फ्री एयर ट्रैवल इंश्योरेंस बंद कर दिया गया है। HDFC कार्ड 10,000 रुपए से अधिक के ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड और बिल पेमेंट पर 1% चार्ज और कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा। RBI के निर्देशों के अनुसार, अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल केवल BBPS (Bharat Bill Payment System) के जरिए ही जमा किए जाएंगे।

LPG सिलेंडर की कीमतों में राहत

वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में लगभग 57 रुपए से 58 रुपए की कटौती हुई है, जिससे व्यापारिक उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में कीमतें लगभग 57 रुपये से घटकर 58 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं। यह राहत उन व्यवसायों के लिए मददगार साबित होगी।

दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन भरवाने की पाबंदी

दिल्ली में अब 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं दिया जाएगा। इन्हें “End of Life Vehicle” घोषित किया गया है। घरेलू उड़ानों में इस्तेमाल होने वाले ATF (जेट ईंधन) की कीमतों में 7.5% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!