Edited By VANSH Sharma, Updated: 04 Dec, 2025 10:49 PM

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
कटरा (अमित): कटरा से सटे सेल्बड़ क्षेत्र में गुरुवार देर शाम स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल व्यक्ति को सीएचसी केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू रेफर कर दिया। मृतक की पहचान शालू राम बाली, पुत्र ओम प्रकाश, निवासी दासनू, रियासी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु कटरा सीएचसी में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सेल्बड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल नंबर JK20C 3620 और स्कूटी नंबर JK20D 1276 के बीच जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार शालू राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार अमन, पुत्र बाबू, निवासी सेल्बड़, गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here