Edited By Neetu Bala, Updated: 21 May, 2025 10:32 AM

टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सांबा ( अजय सिंह ) : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा जिले के मानसर मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा रात के समय हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए। दोनों युवक सांबा जिले के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक कार में सवार होकर सांबा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मानसर मोड़ के पास पीछे से आ रही एक स्लिपर बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू रैफर कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और यहां ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से करवाना जरूरी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here