Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Sep, 2024 10:33 AM
जम्मू में ट्रैफिक विभाग ने यातायात को लेकर एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी के मद्देनजर जम्मू शहर में कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं।
जम्मू: जम्मू में ट्रैफिक विभाग ने यातायात को लेकर एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी के मद्देनजर जम्मू शहर में कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Reasi Bus Attack : NIA की जम्मू-कश्मीर में Raid, छान रही 7 ठिकानों का चप्पा-चप्पा
जानकारी के अनुसार एम.ए. स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाली रैली में वी.वी.आई.पी. मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक विभाग द्वारा जम्मू शहर में यातायात संबंधी कोई समस्या न हो, इसके लिए वीरवार को एडवाइजरी जारी कर कुछ रूटों पर प्रतिबंध और डायवर्जन किया है। आम नागरिकों को 28 सितंबर के दिन नॉर्थ से साउथ की तरफ जाने के लिए चौथे पुल/गुज्जर नगर/सिद्ड़ा पुल से गुजरने को कहा गया है। तवी पुल की एक ट्यूब को आम जनता और आपातकालीन वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रखा जाएगा। रैली में शामिल होने वाली आम जनता को अपील की गई है कि वह अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करें व जाम न लगे इसको ध्यान में रखते हुए गलत पार्किंग न करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here